Darenge Nahi – Raisingh Chaudhari Hindi Christian Lyrics
Darenge Nahi is the latest Hindi Christian worship written & composed by Pastor Raisingh & Gloria, sung by Pastor Raisingh, Pastor Manoj & Aashita, music arranged & produced by Mayur Valvi (Upper Room Production). This song was released on January 01, 2021 through West Coast AG YouTube channel.
Please listen to the song, worship the Lord with spirit and in Truth and be blessed.
Song : Darenge Nahi
Release Date: January 01, 2021
Lyrics & composition: Pastor Raisingh & Gloria
Vocals: Pastor Raisingh, Pastor Manoj & Aashita
Music & Producer: Mayur Valvi (Upper Room Production)
अब तक तूने हमें संभाला
आगे भी संभालेगा
अब तक तूने हमें चलाया
आगे भी चलाएगा
डरेंगे नही गभ्राएंगे नही
हिम्मत से आगे बढ़ेंगे सदा
हालेलुया होसन्ना
हालेलुया होसन्ना
जो यहोवा की बात जोहते है
वे नया बल पाते जायेंगे
उकाब की नाइ ऊँचे उड़ेंगे
आसमा को चीरते जायेंगे
चलते-चलते थकेंगे नही
दोड़ते-दोड़ते श्रमित न होंगे
जिन्होंने उसकी ओर देखा है
उसका मुह काला न होगा
चमकता ही वो रहेगा
जगत की ज्योति बनेगा
मसीह की ज्योति में चलते रहेंगे
मसीह की ज्योति को फेलाते रहेंगे