Anandit Kiya – Filadelfia Music Hindi Christian Lyrics
Anandit Kiya is the latest Hindi Christian song written by Dr. Paul Thomas Mathews, sung by Filadelfia Music featuring Vinod Vasave and music composed by Shalom Naik. This song video was released on August 02, 2024 through Filadelfia Music YouTube channel.
Please listen to the song, worship the Lord with spirit and in Truth and be blessed.
Song: Anandit Kiya
Release Date: August 02, 2024
Lyrics: Dr. Paul Thomas Mathews
Vocals: Vinod Vasave
Music: Shalom Naik
तूने आनंदित किया मुझे आनंदित
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया
दुनिया जो कभी दे न सकी,
ऐसी शांति तूने दिया
दुनिया जो कभी ले न सके,
ऐसा धन मुझे को है दिया
मुझे को है दिया
तूने आनंदित किया मुझे आनंदित
दु:ख तकलीफ निराशा में,
हाथों को मेरे थाम लिया
हर मुश्किल और तंगी में भी,
पावों को मेरे स्थिर है किया
मुझे स्थिर है किया
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया
मेरे आंसूओं को पोंछकर
तेरी कुप्पी में है रखा
हर वादे को तूने मेरे
जीवन में है पूरा किया
तूने पूरा किया
तेरे वादों को पूरा किया
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया